महासमुंद। मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों और उनसे लगे क्षेत्र में आगामी 4 घण्टों में तेज बारिश और वज्रपात की संभावना जताते हुए सूचना जारी की है।रायपुर मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि सोमवार को शाम साढ़े 6 बजे से आगामी 4 घंटे तक प्रदेश के सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, जांजगीर, बलौदाबाजार, महासमुंद, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, तथा इससे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने तथा तेज बारिश | होने की संभावना है।