महासमुंद। ‘हम अपना अधिकार मांगते, नहीं किसी से भीख मांगतेÓ, ‘मांग तो पूरी करनी होगीÓ जैसे नारे लगाते हुए आज आंदोलन के अंतिम दिन फेडरेशन के बैनर तले धरनारत अधिकारी-कर्मचारी संगठन ने आक्रोश रैली निकाली। मांगों के संबंध में सीएम के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत अधिकारी-कर्मचारी संगठन के जिलेभर से पदाधिकारी और सदस्य यहां मुख्यालय के लोहिया चौक में आयोजित धरनास्थल में एकत्र हुए। दोपहर 12 बजे रैली निकाली और दोपहर 2 बजे जिला कार्यालय पहुंचे। इस दौरान रैली में शामिल अधिकारियों-कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। फेडरेशन की एक सूत्रीय मांग केन्द्र के समान राज्य के अधिकारी-कर्मचारियों को महंगाई और गृह भत्ता है। उनका कहना है कि सरकार ने इसकी स्वीकृति दे दी है, पर आदेश जारी नहीं होने से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। धरने में प्रमुख रुप से एस चंद्रसेन, टेकराम सेन, ईश्वर चंद्राकर, नारायण चौधरी, सुधा रात्रे, प्रमोद तिवारी, राजेश चंद्राकर, रिखीराम साहू, उमेश भारती गोस्वामी, आर के चंद्राकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।