महासमुंद। जिले के ग्राम धनसूली के किसानों ने विगत 14 अक्टूबर को कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ एस के वर्मा के संयोजन में रायपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय एग्री कार्निवल 2022- कृषि मड़ई मेला में भाग लिया और कृषि के सम्बंध में विभिन्न जानकारियां प्राप्त की।
श्री वर्मा ने और डॉ साकेत दुबे ने बताया कि निकरा ग्राम “धनसुली” के किसानों के लिये” जिले के बाहर एक्सपोज़र विजिट” का आयोजन किया गया था। इसके तहत धनसुली किसान को इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय,रायपुर में आयोजित”एग्री कार्निवल 2022-अंतरराष्ट्रीय कृषि मड़ई” का भ्रमण कराया गया। जहाँ बटेर पालन एवं कड़कनाथ पालन की उन्नत विधि, मसाला प्रसंस्करण तकनीक की जानकारी के साथ ही उद्यानिकी विभाग की विभिन्न योजनाओं विशेषकर जलवायु परिवर्तन के कारण फसल को हो रहे नुकसान के लिए फसल बीमा संबंधी योजनाए की जानकारी प्रतीक्षा बंजारे, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी ने दी। निकरा ग्राम से कुल 53 किसानों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं कृषि एवं उद्यानिकी से सम्बंधित विभिन्न उन्नत तकनीको की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में आशीष मसीह, डॉ साकेत दुबे, डॉ अरविंद नंदनवार, दीपांशु मुखर्जी एवं श्रीमती रजनी अगाशे शामिल रहे।